नगर पंचायत बढ़नी चाफा
नगर पंचायत बढ़नी चाफा, उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट में आपका स्वागत है।
बढ़नी चाफा नगर पंचायत उत्तर प्रदेश राज्य के सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज ब्लॉक में स्थित है। यह जिला मुख्यालय नौगढ़ से पश्चिम की ओर 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह डुमरियागंज से 20 किमी दूर और राज्य की राजधानी लखनऊ से 240 किमी की दूरी पर स्थित है। बंगावा नानकार (4 किमी), धौरहरा उर्फ धर्मपुर (4 किमी), पिकोरा (5 किमी), जलालपुर (6 किमी), पुरैना (6 किमी) बरहनी चाफा के पास के गांव हैं। बरहनी चाफा उत्तर की ओर भंवरपुर ब्लॉक, दक्षिण की ओर बभनजोत ब्लॉक, पूर्व की ओर डोमरियागंज ब्लॉक, उत्तर की ओर उतरौला ब्लॉक से घिरा हुआ है। यह स्थान सिद्धार्थ नगर और बस्ती एवं बलरामपुर जिले की सीमा पर स्थित है।
हम कौन हैं?
हम स्थानीय प्रशासन की एक संस्था हैं और हमको "शहरी स्थानीय निकाय"(यूएलबी) कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय विभिन्न श्रेणियों के हैं और हमको यूएलबी का एक "नगर पंचायत" प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। हमको भारत के संविधान में संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार गठित किया गया हैं। वर्ष 1992 में संसद द्वारा प्रख्यापित 74वें संशोधन में हमारे अस्तित्व को संरचना प्रदान की गई है।